स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर टीकाकरण हुआ प्रभावित प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर टीकाकरण हुआ प्रभावित प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

25 मई 2021 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अनूपपुर म0प्र0 के द्वारा 24 मई 2021 से अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये है। हड़ताल की वजह से नियमित टीकाकरण समेत अन्य सेवायें प्रभावित हुई है। हड़ताल के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2018 में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों का दर्जा दिये जाने का आवश्वासन दिया था, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर 05 जून 2018 को नीति भी तैयार की गई थी, लेकिन इस नीति पर अब तक अमल नहीं किया जा सका है। कर्मचारी ने मांग की है कि नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जाये ताकि अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे कोविड काल में अपनी सेवायें देने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। 

हड़ताल के दौरान 24 मई 2021 को अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह जी को इस संबंध में एक ज्ञापन संघ के अध्यक्ष मो. साजिद खान, उपाध्यक्ष जय कुमार सदस्य शिवम तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सौंपा जिसमें 90 प्रतिशत वेतनमान के साथ निकाले गये पूर्व स्वास्थ्यकर्मियों के बहाली की मांग की गई। अनूपपुर जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल के कारण मंगलवार को चल रहे नियमित टीकाकरण में भी प्रभाव देखा गया। कई जगहों पर घंटो विलंब के बाद टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो सका साथ ही जिले में टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा है।

जिला अध्यक्ष संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला-अनूपपुर (म.प्र.)

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget