कोविड़ महामारी अनलॉक के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के नाम खुला पत्र

कोविड़ महामारी अनलॉक के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के नाम खुला पत्र



*लमहोदय/ महोदया

अनूपपुर जिले में कोविड - 19 लाकडाउन - 2 को आज कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होना है। जिस तरीके से पिछले पन्द्रह दिन मे कोविड पाजिटिव्स की दर में लगातार गिरावट आई है , उम्मीद है कि कल से UnLock करने की तैयारी कर ली गयी है।

     जिले का जिम्मेदार पत्रकार और भाजपा नेता होने के कारण आपसे निवेदन है कि कृपया ---

1 . जिले को एक साथ Unlock ना करके दो या तीन चरणों में बाजार खोले जाएं। अनूपपुर , कोतमा,बिजुरी, राजनगर, जैतहरी, अमरकंटक ,पसान जैसे कुछ जागरुक नगरीय क्षेत्रों में क्रमबद्ध तरीके से , 9-6 या 8-6 दुकानें खोली जाएं।

2. जिन गाँव मे एक माह मे 5 से 15 लोगों की मौत हुई हैं या जिन गाँव में संदिग्ध मरीजों की संख्या ( पाजिटिव या निगेटिव) अधिक हैं, वहाँ अभी कोई छूट ना दें या  कम से कम छूट दी जाए।

3. नगरीय क्षेत्रों से गाँव में संक्रमण फैलने के अधिक आसार हैं । इसलिये गाँव से कामगार मजदूरों ( जिन्हे परिचय पत्र दिया जाए) के अलावा अन्य लोगों की सीमित और अनिवार्य आवाजाही को ही अनुमिति हो।

4. जिला मुख्यालय और नगरीय क्षेत्रों में आने - जाने वालों के लिये डबल मास्क की अनिवार्यता होनी चाहिए । जब आप डबल मास्क का आदेश देंगी तो लोग सिंगल ।मास्क तो लगाएगें ही।

5. हार्डवेयर,कपड़ा, बर्तन, आटा चक्की को अल्टरनेट खोलने की अनुमति हो ।

6. थोक सब्जी, फल, दूध, पानी, गैस विक्रेताओं के लिये सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक का समय हो,  ना कि पूरे दिन का।

7- बिना मास्क -- बिना डिस्टेंशिंग के राशन, पेट्रोल वितरण पर एवं सरकारी कार्यालयों में प्रवेश पर रोक हो

8-छूट की अवधि में मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग , सेनेटाईजेशन को लेकर कोई समझौता ना करके ,इसे कडाई से पालन कराएं।

9-सभी वार्डों और गाँव में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण का कार्य निर्बाध जारी रहे। कोविड के अलावा अन्य बीमारियों पर भी ध्यान देना होगा।*

*10--वैक्सीनेशन कोअनिवार्य घोषित करें


सादर

*मनोज कुमार द्विवेदी संपादक* 

*दैनिक कीर्तिक्रांति अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget