मनाये परशुराम जयंती करें गुणगान, सदा रहे आशीर्वाद विनती करें दिन- रात (अर्पणा दुबे की कलम से)
आज परशुराम जयंती है इस अवसर पर आप सभी लोगो के लिए एक सुंदर कविता - जय परशुराम
मनाये परशुराम जयंती
सब मिलकर करें गुणगान
सदा बने रहे आशीर्वाद
यही विनती करें दिन- रात,
जय जय परशुराम
भगवान विष्णु के छठें अवतार हो तुम
गुस्से में विक्राल रूप हो तुम
मातृभूमि के लाल हो तुम
सब पंडितो के यार हो तुम..
जब धरती पर अत्याचार हुआ
वीर परशुराम का अवतार हुआ
लेकर फरसा निकले दमन को
तब दुष्टों का संघार हुआ।।।
अर्पणा दुबे अनूपपुर मध्यप्रदेश
जय जय परशुराम।🙏🙏🙏🙏
अर्पणा दुबे अनूपपुर मध्यप्रदेश।