योग, शिक्षा, मेडिटेशन के लिए, समाजसेवी, डॉक्टरों अधिकारी से ऑनलाइन परामर्श

आज हमारे साथ google meet में होंगे जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ.


प्रवीण शर्मा जी साथ ही आयुर्वेद डॉक्टर ब्रजनंदन शुक्ला, होम्योपैथी डॉक्टर श्रीमति करुणा सोनी, योग शिक्षा एवं मेडिटेशन की जानकारी के लिए गई गिरीश पटेल जी साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पांडेय जी आप सभी जिले वासी इस मीटिंग में दी हुई लिंक के साथ जुड़ सकते है अपनी किसी भी प्रकार की समस्याओं को इस प्लेटफॉर्म के जरिये रख सकते हैं यहां सभी समाजसेवी पत्रकार भी मौजूद है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मैं उमेश पांडेय जी भी आज रहेंगे। 

लिंक इसे क्लिक करे और जॉइन हो जाएं।

 Time evening

 5.30 to 6.15 pm 

Google meet download karke rakhe ।

https://meet.google.com/upa-hpki-ioi

अनूपपुर जिले में एक प्रयाश 

*अनूप पहल समाधान ही सेवा*

यह कार्यक्रम अनूपपुर जिले में गूगल मीट के माध्यम से चलाया जा रहा है इसके लिए आपको रोजाना शाम 5.30 से 6.15 का समय गूगल मीट के इस लिंक मैं join करना है और चिकित्सीय परामर्श के साथ  इस कार्यक्रम के उद्देश्य -

१- कोविड -१९ के बारे में जानकारी देना

२- जो लोग होम आइसोलेट हैं और उनका डॉ० से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है उन्हें सीधे डॉ० से वार्तालाप का अवसर प्रदान करना । 

३- कोविड के तनावपूर्ण भारी वातावरण को हल्का और ख़ुशनुमा बनाना 

४- विभिन्न समास्याओं के समाधान प्रस्तुत करना 

५-इस रोग की निर्धारित चिकित्सा के अलावा इसके लिए आवश्यक व्यायाम , प्राण क्रियाओं के साथ ही दैनिक कार्यक्रम सुझाना 

६-वॉलंटियर्स का एक ऐसा ग्रुप तैयार करना जो रोगियों को चिकित्सा की औपचारिकताओं को पूर्ण करने में उनकी मदद करे ।

७-जो लोग इस रोग से संबंधित आवश्यक वस्तुएँ और दवाएँ ले पाने में अक्षम हैं यथा - मास्क , सेनेटाइजर,साबुन व अन्य आवश्यक वस्तुएँ वह उन्हें मुहैया कराना , आप सभी के सहयोग के माध्यम से । 

८-कोविड के डर और घबराहट को कम करने की दिशा में क़दम उठाना ।

९-इनके अलावा आप के सुझाव भी आमंत्रित हैं ।

          हम सब के लिए यह बात अत्यंत चिंतनीय है कि हमारा अनूपपुर जिसे प्यार से हम अनुपम नगरी कहते हैं, आज डेन्जर-ज़ोन  में आ गया है । हमें इसे इस ज़ोन से बाहर निकालना है और पुन: इसे अनुपम नगरी के रूप में लाना है । इसके लिए हम सब एक जुट होकर प्रयास करें तो मंज़िल के पास हम नहीं जाएँगे , मंज़िल को हमारे पास आना होगा । देखिए हमारे मार्गदर्शक हमारे वरिष्ठ समाजसेवी जिन्होंने अभी अभी कोरोना से अपनी पत्नी के साथ जंग जीती है उनकी कुछ  पंक्तिंयॉं -

समस्या भले ही गहन हो पर ज़रा भी न घबड़ाओ साथी

हौंसलों की उड़ान तुम उड़ कर ही रहोगे 

ज़रा कंधे से कंधा तो मिलाओ साथी ।  जय जगत 🙏🏻

मीटिंग url

https://meet.google.com/upa-hpki-ioi

Google meet download kare aur jude . Evening 5.30 to 6.15 pm

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget