ग्राम सामाजिक एनिमेटर की चिन्हाकन निरस्त, फिर से होगी चिन्हाकन की प्रक्रिया

ग्राम सामाजिक एनिमेटर की चिन्हाकन निरस्त, फिर से होगी चिन्हाकन की प्रक्रिया


*नए चिन्हाकन प्रक्रिया में जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी डी. एन. विश्वास को हटाया गया*

अनूपपुर

म.प्र. स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति, भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भू-तल, पर्यावास भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल (म.प्र.) के संचालक सुरेश आर्य ने पत्र क्रमांक 242/MPS-4/SA-163 / 2021 को जारी करते हुए कलेक्टर अनूपपुर को कहा हैं कि आपका पत्र क्र. 2085 के संबंध में विषयांर्तगत संदर्भित पत्र के माध्यम से ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन के संबंध में राज्य द्वारा जारी निर्देशों का पालन ना करते हुये ग्राम सामाजिक एनिमेटर का चिन्हांकन किया जाना प्रतिवेदित किया गया है। अतः जिला पंचायत द्वारा की गई नवीन प्रक्रिया अंतर्गत चिन्हांकित ग्राम सामाजिक एनिमेटर की चिन्हांकन प्रक्रिया निरस्त करते हुये राज्य कार्यालय द्वारा जारी पत्र क्रमांक 15 दिनांक 08.01.2021 के अनुसार पुनः ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन की प्रक्रिया आपके मार्गदर्शन में संपन्न कराई जाये एवं जिला स्तर पर जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी का कार्य कर रहे डी. एन. विश्वास के स्थान पर अन्य किसी सक्षम कर्मचारी को प्रभार देते हुये चयनित ग्राम सामाजिक एनिमेटर का प्रशिक्षण आयोजित कराकर चिन्हांकित एवं प्रशिक्षित ग्राम सामाजिक एनिमेटर से माह अप्रैल से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कराने का अनुरोध है जिससे कि जिले की सामाजिक अंकेक्षण की प्रगति शून्य प्रदर्शित ना हो सके क्योंकि भारत सरकार सामाजिक अंकेक्षण की साप्ताहिक समीक्षा करती है।


*क्या था मामला*

जिला अनूपपुर के चारो जनपद में ग्राम सामाजिक एनिमेट चिन्हाकन की प्रक्रिया में जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी के पद पर कार्य कर रहे डी एन विश्वास के द्वारा नियम विरुद्ध मनमाने तरीके से चिन्हाकन करने का आरोप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर लगभग 35 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर से 03 मार्च 2021 को शिकायत की थी कि इस मामले की जांच कराई जाए और फिर से चिन्हाकन की प्रक्रिया कराई जाए, महिलाओं डी एन विश्वास पर यह आरोप भी लगाया था इन्होंने चिन्हाकन की प्रक्रिया में महिलाओं का फिगर देखकर चिन्हाकन किया हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget