समर्थ कंस्ट्रक्शन का नियम विरुद्ध कार्य, भ्रष्टाचार करने की मिली खुली छूट


समर्थ कंस्ट्रक्शन का नियम विरुद्ध कार्य, भ्रष्टाचार करने की मिली खुली छूट

गुणवत्ता विहीन कार्यो को लेकर बटोर रहा सुर्खिया हो रहा सरकारी पैसे का दोहन

अनूपपुर/बिजुरी

संभाग के अंतिम छोर में बसे धनाढ्य नगर पालिका के नाम से चर्चित नगर पालिका में बिजुरी नगर पालिका का भी एक अपना स्थान है जिसमें इस समय अपने कार्यों को लेकर एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के कारण सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहा है जिसकी शिकायत कई बार संयुक्त संचालक नगरीय विकास विभाग शहडोल को भी किया गया है लेकिन अधिकारियों के मनमानी रवैया के कारण लगातार सरकारी पैसे का दोहन किया जा रहा है।

*इस्टिमेट से हटकर किया गया निर्माण*

विकास 1 वर्षों से समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा कई निर्माण कार्य 38 परसेंट बिलों में लिया गया है जिसमें कुछ निर्माण कार्य कराए गए हैं मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 13 में स्थित लगभग 600 से 700 मीटर सड़क निर्माण कार्य जोकि गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग करते हुए व स्टीमेट को अनदेखा करते हुए निर्माण कार्य किया गया है निर्माण कार्य हुए लगभग 2 महीने भी नहीं बीते और सड़क फटने एवं टूटने के कगार में आ गई है इस प्रकार वार्ड क्र.08 में नाली निर्माण कार्य मैं भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर जांच की गई और भ्रष्टाचार पाया गया और संयुक्त संचालक संभाग शहडोल द्वारा तोड़ने के आदेश निकाले गए जिसके बाद भी आज तक उस नाली को नहीं तोड़ा गया।

*कार्यवाही ना होने पर गुडवत्ता विहीन कार्य चरम पर*

वार्ड क्रमांक 8 की नाली ना टूटने के बाद समस्त कंस्ट्रक्शन द्वारा इतने हौसले बुलंद हो गए कि उन्हें 38 परसेंट बिलों में कार लेने के बाद वार्ड क्र. 13 में स्थित रोड व वार्ड नंबर-09कन्या हॉस्टल के चारों तरफ बने नाली निर्माण कार्य कक्का होटल के सामने बने सड़क निर्माण कार व वार्ड क्रमांक 10 पार्षद के घर के सामने बने रोड निर्माण कार्य मैं जमकर स्टीमेट को किनारे रखते हुए भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत संयुक्त संचालक को किया गया है और आज तक किसी प्रकार की जांच नहीं की गई है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे आम जनता के पैसों का दोहन हो रहा है सरकारी पैसे के दौरान को लेकर जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है अगर कार्यवाही ना हुई तो इसी प्रकार ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जाएंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget