नदी में मछली मार रहे युवक की करेंट लगने से घटनास्थल पर हुई मौत
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर के परसवार गांव के बकान टोला में 14 मई को दस बजे दिन बकान नदी मे मछली मार रहे 40 साल के सुखलाल पिता रामसहाय कोल की करेन्ट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा, पीएम कराकर जांच शुरू कर शव को उनके परिजन को सौप दी हैं पूरी जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पायेगा।