कोरोना वेलेंटियर्स का निःस्वार्थ मानवता सेवा, बाजार में पसरा सन्नाटा

कोरोना वेलेंटियर्स का निःस्वार्थ मानवता सेवा, बाजार में पसरा सन्नाटा


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवयक उमेश पांडेय जी के मार्गदर्शन एवं पुष्पराजगढ़ के बाल्मीक जायसवाल की अगुवाई में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा समूचे क्षेत्र में कोरोना से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए विभिन्ना ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जाकर निश्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे है कारोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है।

*एसडीएम ने उपलब्ध कराऐ कोरोना वालेंटियर्स ड्रेस किट*

पुष्पराजगढ़  एसडीएम अभिषेक चौधरी व एसडीओपी आशीष भरांडे जिला समन्वयक जन अभियान परिषद अनूपपुर उमेश कुमार पाण्डेय द्वारा मैं कोरोना वालंटियर अभियान से जुड़े कोरोना वालंटियर्स को ड्रेस किट जिसमें टीशर्ट टोपी गमछा व मास्क प्रदान कर इन सबका मनोबल बढ़ाया पुष्पराजगढ़ में एसडीएम ने इन वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व सभी को टीकाकरण कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया वालंटियर्स से अपेक्षा की अब आप सभी दुगने उत्साह से कार्य कर वा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। 

*रोको टोको अभियान के तहत भीड़ रोकने का प्रयास*

मैं करोना वालेंटियर ड्रेस कोड के साथ प्रत्येक सुबह से पूरे नगर में भ्रमण कर जोहिला नदी से गायत्री मंदिर तक वालेंटियर द्वारा पैदल घूम कर मास्क रोको टोको अभियान चलाकर अनावश्यक एवं बगैर मास्क घूम रहे लोगो को समझाइश दिया जाकर नगर में प्रवेश से रोका जाकर अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने वा सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं करोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाकर समझाइश भी दी जा रही है।

*मुख्यरूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे करोना वालेंटियर*

जन अभियान परिषद पुष्पराजगढ़ बाल्मीक जायसवाल की टीम में मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहे वोलेंटियर मनीष अग्रवाल अमन त्रिवेदी कान्हा हलवाई शील गुप्ता राहुल ठाकुर देव शरण गोयल शिवम अग्रवाल हिमांशु सोनी सागर सेन  प्रकाश सोनी शिवम सिंह विशाल ताम्रकार निर्मल गौतम शिवम सिटी अभिषेक वर्मा अंकुश गुप्ता हसीब खान कान्हा गुप्ता लकी सिंह सजल पांडे चेतन सिंह गुलाम इन सभी सदस्यों द्वारा करोना काल वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

*करोना वेलेंटियर्स कर रहे है निःस्वार्थ मानवता की सेवा*

पुष्पराजगढ़ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवयक उमेश पांडेय जी के मार्गदर्शन एवं पुष्पराजगढ़ के बाल्मीक जायसवाल की अगुवाई में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा समूचे क्षेत्र में कोरोना से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए  निःस्वार्थ  अपनी सेवा देकर विभिन्ना ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जाकर  कारोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है जन अभियान परिषद में पंजीकृत वेलेंटियर्स द्वारा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर सावधानियां बरतने व कोरोना से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करने शारीरिक दूरी बनाए रखने हाथों को सैनिटाइज करने आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की समझाइश दी जा रही है वालेंटियर्स के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से 45 वर्ष तक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget