नवागत कलेक्टर ने कोयलांचल क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

नवागत कलेक्टर ने कोयलांचल क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण


अनूपपुर/कोतमा

29 मई को  जिले की कलेक्टर  सोनिया मीणा ने कोतमा  नगर पालिका  क्षेत्र का  भ्रमण करते हुए  वार्ड क्रमांक 12  गोविंदा  कालरी  में बनाए गए  कंटेनमेंट  जोन का निरीक्षण करते हुए  वहां के लोगों से  मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की  उसके बाद  उत्कृष्ट विद्यालय में  बनाए गए  टीका केंद्र का  निरीक्षण किया  कलेक्टर  सोनिया मीणा ने कस्तूरबा गांधी  बालिका छात्रावास  एवं  विधायक निधि से  बनाए गए  अंग्रेजी माध्यम आश्रम बालक छात्रावास मे बने   केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से फोन के माध्यम से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए दवाइयों एवं भोजन के संबंध में जानकारी ली उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों से भर्ती मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा व्यवस्था को और अच्छी दुरुस्त करने के निर्देश दिए । कलेक्टर सोनिया मीणा के दौरे के समय अपर कलेक्टर सरोधन सिंह यस डी यम रिषी  सिंघई तहसीलदार मनीष शुक्ला सी यम ओ  विकास चंद्र मिश्रा बी यम ओ डा के यल दीवान  डा मनोज गुप्ता आर आई प्रेम लाल पटवारी राजीव द्विवेदी राम सिंह 29 मई को ही उन्होंने पसान क्षेत्र का भी भ्रमण किया । कालरी वार्ड नंबर 16 कंटेनमेंट जोन का अनूपपुर कलेक्टर ने किया निरीक्षण अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने नगर पालिका पसान क्षेत्र के कोतमा कालरी वार्ड नंबर 16 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंची और वहां पर जो भी कमियां मिली उन्हें ठीक करने के निर्देश नगरपालिका के नोडल अधिकारी को दिए कोरोना संक्रमित मरीजों कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा मौके पर पहुंचकर कलेक्टर सोनिया मीणा ने किया इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सरोधन सिंह यस डी यम रहे रिषी  सिंघई  विकास खंड चिकित्सा अधिकारी  के एल दीवान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता   सिद्धार्थ त्रिवेदी उपस्थित थे ।

 नगर पालिका पसान क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चल रहे कार्यों की अनूपपुर कलेक्टर ने की समीक्षा नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में   कलेक्टर सोनिया मीना ने पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चल रहे जमीनी स्तर पर कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए  नगर पालिका कार्यालय में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर  यस डी यम ऋषि सिंघई नोडल अधिकारी मंजूषा शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभारी मरकाम  नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता  सिद्धार्थ त्रिवेदी  राजेश सिंह  जनप्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए नगर में चल रहे  गतिविधियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए  संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों में आ रही कठिनाइयों को भी सभी लोगों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी ।

*जमुना कोतमा क्षेत्र की 7-8 भूमिगत कोयला खदान पहुंचकर कलेक्टर अनूपपुर ने समझा कैसे होता है कोयले का उत्पादन*



जमुना कोतमा  एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र की 7/8 कोयला खदान पहुंचकर कलेक्टर ने समझा कैसे होता है कोयले का उत्पादन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की भूमिगत 7/8 बदरा  कोयला खदान मे 29 मई 2021 को अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने पहुंचकर कालरी प्रबंधन के अधिकारियों से कोयला उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की किस तरह से कोयला खदानों के अंदर से कोयले का उत्खनन कर बाहर निकाला जाता है और किस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है खदान के अंदर मजदूर किस तरह से काम करते हैं कोयला खदान से संबंधित तमाम जानकारियों को समझने का कलेक्टर ने उपस्थित होकर प्रयास किया कोयला खदान के बारे में पूरी जानकारी वहां पर उपस्थित जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई करोना संक्रमण से कालरी कर्मचारियों को सुरक्षित रखते हुए किस तरह से संकट की इस घड़ी में भी कोयला खदाने संचालित की जा रही हैं ऐसी तमाम जानकारियों से कलेक्टर को अवगत कराया गया अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा ने बारीकी से कोयला उत्खनन के बारे में जानकारी ली और खदान के प्रवेश द्वार पर भी जाकर उन्होंने देखा कि किस तरह से कालरी कामगार खदानों के अंदर प्रवेश कर कोयला उत्पादन कर देश के प्रगति में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं कई कालरी कर्मचारियों ने बताया कि भैया आज जिस तरह से कोरोना संक्रमण को लेकर सैनिटाइजर व अन्य चीजें की व्यवस्था की गई थी उस तरह अन्य दिन नहीं होता आज कलेक्टर महोदय को आना था तो इन सब चीजों की व्यवस्था की गई थी नहीं तो अन्य दिनों में व्यवस्थाएं नाम मात्र की रहती हैं जिस और भी ध्यान देने की आवश्यकता है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget