कलेक्टर ने किया कोविड़ सेंटर का निरीक्षण, मरीजो के स्वास्थ की ली जानकारी
अनूपपुर/कोतमा
बढ़ते को रोना संकट के बीच 4 मई को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोतमा पहुंचकर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने भर्ती मरीजों के संबंध में स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा वर्तमान में कितने लोग भर्ती हैं और कितने लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज हो गए हैं इस संबंध में जानकारी ली एवं बीएमओ केएल दीवान डा मनोज गुप्ता से चर्चा करते हुए कहां की आगे कैसे इसे हम और ज्यादा बिस्तर में बढ़ा सकते हैं तथा ऑक्सीजन फ्लोर की व्यवस्था बनाने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की एवं कोविड पाजिटिव मरीजों को दवाइयां मिल रही है या नहीं मिल रही है उसके संबंध में भी चर्चा की इसके बाद नगरपालिका के सभागार में समीक्षा बैठक ली जिसमें एसडीएम ऋषि सिंघई तहसीलदार मनीष शुक्ला एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह बीएमओ के यल दीवान डा मनोज गुप्ता उपस्थित थे । समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव ज्यादा है वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाने तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जांच बढ़ाए जाने के साथ ही टेस्टिंग किए जाने के निर्देश देने के साथ ही यह कहा कि जांच के दौरान ऐसे मरीजों को भी चिन्हित किया जाए जिनमें लक्षण नहीं है और उनसे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है उन्हें भी चिन्हित किया जाए । एवं ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच घर घर जाकर की जाए । कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पहुंचकर लॉकडाउन का भी निरीक्षण किया टी को रोना कर्फ्यू का पालन हो रहा है या नहीं।