6 माह से बिगड़ा एक्सरे मशीन गरीब ग्रामीण परेशान जन प्रतिनिधि अधिकारी मौन

6 माह से बिगड़ा एक्सरे मशीन गरीब ग्रामीण परेशान जन प्रतिनिधि अधिकारी मौन


शहडोल

जयसिंह नगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर में चिकित्सकीय उपकरणों व जांच मशीनों की कमी के साथ-साथ बिगड़े हालातों में स्वास्थ्य केंद्र के अंदर सुधार ना होने की स्थिति में धूल डस्ट से पटे पड़ा है। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर शहडोल संभाग का जयसिंह नगर विधानसभा के साथ-साथ सबसे बड़ा जनपद पंचायत है जहां पर गांव की संख्या सर्वाधिक है और आबादी से भरा पड़ा है इन सब प्रमुखता होने के कारण ना तो किसी जनप्रतिनिधि वाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहडोल के द्वारा ग्रामीणों जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनके गांव की दूरी 10 किलोमीटर से लेकर 20 किलोमीटर तक है तबीयत खराब होने की स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार प्राप्त करने के लिए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंह नगर है जहां ना तो जांच पद्धति के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनरी जैसे एक्सरे मशीन कई महीनों से बिगड़े हालात में पड़ा हुआ है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन चलाने के लिए ऑपरेटर नियुक्त है, और कई महीनों से ऑपरेटर के द्वारा बिना कुछ करें अपना मानदेय वेतन भुगतान धड़ल्ले से लिया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है,कि कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इसकी सूचना संबंधित विभाग को की गई किंतु उनकी मांग और शिकायतों को दरकिनार करते हुए एक्स रे मशीन का सुधार नहीं कराया गया इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कई ऐसी कमियां है जिसमें सुधार लाने की आवश्यकता है।किंतु दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों का चिकित्सकीय मशीनरीओं की कमी के कारण उनके पास संभाग शहडोल की यात्रा करनी पड़ती है।कारण जांच कराने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों के शरण में जाना पड़ जाता है। जहां प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा जमकर लूट की जाती है। साथ ही दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के मरीजों को इलाज के अभाव में वह स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होना पड़ जाता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget