ट्रक और स्कॉर्पियो आमने सामने हुई भिड़ंत, 3 घायल जनहानि नही
अनूपपुर
रीवा अमरकण्टक मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाले किरर घाट में दिनांक 13 मई दिन गुरुवार की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अनुपपुर की तरफ से आ रहा हाइवा ट्रक क्रमांक MP65-602991 और राजेंद्रग्राम की तरफ से जाने वाली MP18-T3549 स्कार्पियो वाहन की आमने सामने भिड़त हो गई जिससे स्कार्पियो में सवार ड्राइवर समेत 3 व्यक्तियों को हल्की चोट आने की जानकारी प्राप्त हुई है वही ट्रक ड्राइवर सुरक्षित होने की सूचना है। सकरा तिराहे के पास सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है वहा सड़क के कुछ हिस्से में निर्माण एजेंसी द्वारा मरम्मत के दौरान ड्राइवरसन बनाया गया है और वंही पर सड़क घुमावदार मोड़ भी है तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर आपस मे टकरा गए, मामूली चोट आने से किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नही है ।