पानी की तलाश में 2 जंगली जानवर चीतल और सियार की दुर्घटना में हुई मौत

पानी की तलाश में 2 जंगली जानवर चीतल और सियार की दुर्घटना में हुई मौत


अनूपपुर 

वन परीक्षेत्र अनूपपुर के जमुड़ी बीट में शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य छीरापटपर एवं ऊर्जावन के समीप अज्ञात वाहनों की ठोकर से एक नर चीतल एवं मादा सियार  मृत स्थिति में दोपहर से पढ़े हैं घटना की जानकारी मोटरसाइकिल से आने जाने वाले राहगीरों द्वारा वह जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल एवं छोटे लाल यादव को दिए जाने पर उपवन उपवन मंडला अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी को प्रदाय की गई जिस पर 2 घंटे के बाद बीट मुख्यालय जमुडी के वनरक्षक बीट सहायक एवं चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे एसडीओ वन मान सिंह मरावी ने बताया कि बीट गार्ड पटेल जंगल में ही है जबकि वह सूचना के लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंच सका शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर विभिन्न तरह के वन्य प्राणियों की अधिकता होने से ग्रीष्म काल पर पानी की तलाश में पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा पर स्थित बकान नदी में जाते हैं इसी दौरान तेज गति से वाहनों के चलने के कारण निर्जीव वन्य प्राणी दुर्घटना का शिकार होकर मृत स्थिति में घंटों पड़े रहते हैं जिसे देख आसपास घूम रहे शिकारी कुत्ते लावारिस पड़ेवन्य जीवोके शवो  को नोच नोच कर अपना आहार बनाते हैं जिला मुख्यालय से मात्र 10 -15 किलोमीटर दूर स्थित बीट मुख्यालय में बीट गार्ड के न रहने के कारण तथा सूचना तंत्र कमजोर होने से किसी भी तरह की सूचना नहीं मिल पाती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget