पुलिस का छापा, होम डिलीवरी का उल्लंघन दुकान के अंदर मिले 12 लोग
शहडोल
जिले में 10बजे तक ही होम डिलीवरी करने के आदेश है।लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर लगातार पुलिस दुकानदारों पर शिकंजा कसे हुई है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस डीएसपी यातायात के साथ शहर के बुढार रोड स्थित सीमा सुपर बाजार पहुंच गई जहां दुकान के अंदर 12 लोग होने की खबर पुलिस को थी पुलिस ने रेड कारवाही कर दुकान को सील कर दिया है। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया है कि वह टीम के साथ लगातार शहर पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस को खबर आई थी कि सीमा सुपर बाजार के भीतर कुछ लोग अंदर खड़े हैं और समान ले रहे हैं सूचना लगते ही यातायात डीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा एएसआई राकेश बागरी नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर सीमा सुपर बाजार को सील करने की कार्यवाही टीम द्वारा की गई एवम 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।