अवैध कोयला का परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर 1पिकअप पुलिस ने जप्त किया

अवैध कोयला का परिवहन करते हुए 1 ट्रेलर 1पिकअप पुलिस ने जप्त किया


अनूपपुर/चचाई

दिनांक 29 मई को रात्रि करीब 12 बजे मुखबिर सूचना मिली की धनपुरी ओ सी एम डी सेक्टर के बुम्म बेरियर से दो ट्रेलर जिनका नं.CGIOAV9592 अवैध रूप से कोयला लोड करके धनपुरी डी - सेक्टर से बिलासपुर तरफ जाने वाले हैं। मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि ए.आर. कोल कंपनी के ट्रेलर क्र. CGIOAV9594 के सही नम्बर प्लेट पर कूट रचना करते हुए फर्जी नं. पीले रंग के प्लास्टिक में काले रंग के रेडियम स्टीकर से CG10AV9592 लिखा हुआ चिपकाकर लगाकर दोनों ट्रेलरो के नम्बर प्लेट में एक ही वाहन के नम्बर प्लेट लगे हैं उक्त ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर से बिलासपुर तरफ जायेगा। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया दौरान रेड कार्यवाही उक्त फर्जी नं० के ट्रेलर में अवैध रूप से 32.770 टन कोयला कीमती 01 लाख बिना टीपी के व वाहन ट्रेलर कीमती 40 लाख, 01 पिकअप कीमती 04 लाख कुल 45 लाख रूपये का ट्रेलर व पिकअप वाहन चालक राजकुमार यादव पिता कमलेश यादव उम्र 20 साल निवासी बरहाटोला, संजय मिश्रा पिता बाबू लाल मिश्रा उम्र 46 साल निवासी पसान थाना भालूमाड़ा, यशचन्द्रा पिता मनोज चन्द्रा उम्र 21 साल निवासी बिलासपुर के कब्जे से जम किया जाकर गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी मैनेजर गज्जू सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह, ट्रेलर वाहन का मालिक (स्वामी), धनपुरी ओसीएम डी सेक्टर का बुम्म बैरियर का व्यक्ति, कांटा घर में कार्यरत कर्मचारी, टायरेक्स लोडिंग आपरेटर के खिलाफ थाना चचाई में अप) धारा 379,414,467, 468, 471, 120बी ताहिए एवं 4/21 खान खनिज अधि) कायम किया गया है। जो 05 व्यक्ति दस्तयाब नहीं हुए हैं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री एम. एल. सोलंकी (भा.पु.से), अति) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति द्वारा गठित टीम उनि संजय खलखो, सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि सुखीनंद यादव,  प्र.आर. विनय त्रिपाठी, आर० शेख रसीद के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget