मनीष श्रीवास्तव हिंदुस्तान प्रीमियर लीग HPL T20 मध्यप्रदेश के स्टेट चेयरमैन बने


प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष श्रीवास्तव हिंदुस्तान प्रीमियर लीग HPL T20  मध्यप्रदेश के स्टेट चेयरमैन बने



 हिंदुस्तान प्रीमियर लीग HPL T20 के नेशनल चेयरमैन कुमार समिताभ जी ने  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं इंटक के प्रदेश महामंत्री- मनीष श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश का स्टेट चेयरमैन* नियुक्त किया है।

मनीष श्रीवास्तव कांग्रेस पार्टी के साथ साथ विगत 33 वर्षों से राजनीति में हैं तथा विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक,शैक्षणिक, मानव अधिकार, स्पोर्ट्स, एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन, 

स्काउट गाइड व अन्य संगठनों में प्रदेश के विभिन्न प्रमुख पदों पर हैं।

*मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि,उनकी यह नियुक्ति विगत वर्ष ही हो गयी थी पर देश में कोरोना महामारी के वीभत्सव फैलाव को देखते हुए एक वर्ष HPL की सभी गतिविधियों को रोक दिया गया था। पर अब 10 अप्रेल 2021 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय* *अधिवेशन हो रहा है,जिसमें केंद्र और राज्यों की सरकारों के मंत्रीगण,*

*अधिकारी गण, खेल,फ़िल्म और बिजनेस जगत की महत्त्वपूर्ण हस्तियां शामिल होगी।*

उन्होंने बताया कि,भोपाल में अतिशीघ्र प्रदेश का मुख्यालय प्रारम्भ होगा तथा जल्द ही मध्यप्रदेश में क्रिकेट की स्टेट एकेडमी और सभी संभाग व जिलों में भी एकेडमी प्रारम्भ होगी साथ ही संभागीय और प्रदेश स्तर पर उपयोगी स्टेडियम में मैचों के आयोजन पूरे वर्ष HPL करेगा।

                 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget