कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा किया जा रहा हर संभव प्रयास

कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा किया जा रहा हर संभव प्रयास


अनूपपुर/राजनगर 

एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है जिसको देखते हुए देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़ी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की सीमा को सील करने के निर्देश दिए गए जहां अनूपपुर कलेक्टर अनूपपुर एसपी द्वारा बॉर्डर पर चेकपोस्ट नाका लगाकर सील किया गया साथ ही पुलिस प्रशासन स्वास्थ विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया साथ ही बॉर्डर पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तब्य का पालन करने के साथ ही देश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं जहां छत्तीसगढ़ में इस बीमारी ने विकराल रूप ले रखा जिसके लिए छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में आने वाले समय लोगों की बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग व उनकी जानकारियां एकत्रित करने के उपरांत ही मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा यह बीमारी एक वायरस की तरह अपना कार्य कर जाती है लेकिन फिर भी बॉडर पर तैनाथ कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करने में लगे हुए हैं।

*अपनी व अपने परिवार की फिक्र छोड़ पुलिस व डॉक्टर दिख रहे सजक*

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए भी अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए सजक हैं उन्हें भी इस बात की चिंता सताती रहती है कि यह महामारी हमें ग्रसित ना हो लेकिन अपनी व अपने परिवार की चिंता ना करते हुए सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को याद कर अपनी ड्यूटी में उपस्थित होकर पूर्णा निष्ठा के साथ इस महामारी से क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए लगे पड़े हुए हैं।

*क्षेत्र की जनता से बेवजह बाहर ना निकलने की प्रशासन ने की अपील*

प्रशासन द्वारा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा जा रहा कि करोना को हल्के में ना लें यह एक ऐसी बीमारी है जो एक वायरस की तरह संपूर्ण देश में फैली हुई है आप सभी लोग मास्क का प्रयोग करें बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं हाथों को सैनिटाइजर करते रहें अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ समस्त डॉक्टर एएनएम व स्वास्थ्य से जुड़े समस्त कर्मचारी जो अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन बखूबी कर रहे हैं वहीं बिजुरी समुदायिक स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉ मनोज सिंह से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि देश में फैली कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए सरकार द्वारा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के समस्त लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है हमारा क्षेत्र की जनता से अपील है कि 45 वर्ष से  ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही भीड़ वाले इलाके में न जाएं मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करें घर पर रहते हुए भी बार-बार साबुन से अपने हाथ को अच्छी तरह से साफ करते रहे व किसी प्रकार की स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना जांच कराएं।

*नगर परिषद अधिकारी व स्थानिय प्रशासन हुए सतर्क* 

रामनगर थाना जो आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र माना जाता है जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ है जहाँ पर ब्यापार के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकांश ब्यापारी मध्यप्रदेश के रामनगर, राजनगर,बिजुरी, कोतमा में आवागमन करते हैं  रामनगर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी आर के सोनी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रामनगर थाना से जुड़े बरतराई व रामनगर राममंदिर तिराहे में चेक पोस्ट नाका लगाया गया है जहां पर छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश के अंदर आने वाले व्यापारियों को चिन्हित कर रोक लगाया जा रहा है साथ ही हमारी पेट्रोलिंग टीम द्वारा बाहर से आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही हैं  कार्य भी की जायेगी रोक लगाई जाएगी। कोरोना जैसे महामारी के डर से हम घरों में नहीं बैठ सकते हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है देश व देश की जनता की रक्षा करना जिसके लिए हम व हमारी टीम 24 घंटे तैनात है आप सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि पुलिस का सहयोग करें व प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें घर पर रहे स्वस्थ रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget