कोरोना अलर्ट सड़क पर पुलिस का पहरा, बाजार में सन्नाटा, कराई उठा-बैठक

 कोरोना अलर्ट सड़क पर पुलिस का पहरा, बाजार में सन्नाटा, कराई उठा-बैठक


अनूपपुर

कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा आगामी 3 मई तक पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गई है, बीते दिवस हुए नए आदेशों के बाद शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें फल-सब्जी व दूध विक्रेताओं कोई कुछ घंटों की छूट दी गई है, चचाई थाना अंतर्गत ग्राम बरगवां, अमलाई विवेक नगर सहित थाना क्षेत्र के अन्य कस्बाई व ग्रामीण क्षेत्रों में चचाई थाना प्रभारी बीएन प्रजापति तथा अन्य स्टाफ द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों को कर्फ्यू का पालन करने की नसीहत दी जा रही है।

अभी से कुछ घंटे पहले अमलाई क्षेत्र में चचाई थाना प्रभारी के साथ अन्य मातहत पुलिस कर्मचारियों ने बाजार व नगर भ्रमण किया, इस दौरान कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले कुछ युवाओं को पुलिस ने पकड़ा और उनसे कान पकड़ कर उठा बैठक भी करवाई तथा दोबारा ऐसा न करने नसीहत भी दी, इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को भी रोका और उन्हें कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दी।

थाना प्रभारी श्री प्रजापति के नेतृत्व में पूरे दुर्गामंदिर अमलाई चाचई विवेकनगर क्षेत्र सहित एसईसीएल की कॉलोनियों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है, इसके साथ ही रात में भी पुलिस गश्त की जा रही है, हालांकि बीते वर्ष कोरोना की पहली लहर के तुलना में इस वर्ष बहुत कम लोग ही बाहर निकल रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस जिला दंडाधिकारी के आदेशों का पालन कराने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल   मुस्तैद नजर आ रही है।

थाना प्रभारी श्री प्रजापति ने कहा कि हमें मिलकर इस लड़ाई से लड़ना है और जहां तक संभव हो घर से निकले अति आवश्यक कार्य पर ही घर से निकला जाए, वह भी कोरोना की गाइडलाइन का बिना उल्लंघन किए, उन्होंने आम जनों से यह भी अपील की कि बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget