कोविड टीका लगवा कर कोरोना से बचाव की पत्रकार ने की शुरुआत

कोविड टीका लगवा कर कोरोना से बचाव की पत्रकार ने की शुरुआत


अनूपपुर/कोतमा

जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसमें अपने परिवार तथा आसपास के बुजुर्गों को समय पर टीका लगवाने के लिये समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा। कोतमा दैनिक भास्कर संवाददाता भरत मिश्रा द्वारा गुरुवार की शायं जिला चिकित्सालय में अपने कुछ मित्रों के साथ कोविड वैक्सीन लगवा कर समाज के सभी वर्ग से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने अपनी तस्वीर स्वयं शेयर करते हुए कहा है कि शासकीय जिला चिकित्सालय में कोविड से बचाव का टीका हमने भी लगवाया है ।

*टीका लगवा कर समाज के सभी वर्ग से टीकाकरण में शामिल होने की पत्रकार ने की अपील*

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में टीकाकरण कार्य में लगे सभी चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टाफ की बहनों और भाईयों के प्रति उनके सहृदय व्यवहार, कर्मठता के लिये हृदय से आभार ,धन्यवाद 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोग तथा 45 वर्ष से ऊपर के किसी बीमारी से ग्रस्त सभी लोग टीकाकरण अभियान से जरुर जुडें। साथ ही टीका लगवाते समय मास्क लगाएं व दूरी बनाए रखें। यह ध्यान रखना होगा कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के नये स्ट्रेन के मरीज मिले हैं। सरकार निरन्तर आम जनता को सतर्क कर रही है। लाक डाऊन ना हो इसके बावजूद अब टीका लगवा कर , मास्क लगा कर, शारीरिक दूरी बनाए रख कर तथा हाथों को बारबार साबुन से धोकर बचाव करना होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget