कॉलरी से कोयला निकालने के दौरान ग्रामीण की मौत, कॉलरी सुरक्षा पर उठे सवाल
कॉलरी से कोयला निकालने के दौरान ग्रामीण की मौत, कॉलरी सुरक्षा पर उठे सवाल
अनूपपुर
जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड ओपन कास्ट में ग्रामीण की मौत से हड़कंप मच गया है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक धीरेंद्र सिंह 50 वर्ष निवासी चुकान बताया जा रहा है, बताया गया कि कॉलरी परिसर से कोयले के ऊपरी परत की मिट्टी को चुकान गांव के समीप डंप किया जाता है जिसमें कोयले की मात्रा भी पाई जाती है ग्रामीणों के द्वारा इस कोयले को निकालने का काम कई माह से किया जा रहा था, बीती रात भी ग्रामीणों के द्वारा डंपिंग किए गए मिट्टी से कोयले निकाले जा रहे थे, उसी दौरान मिट्टी से दब जाने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई हालांकि कॉलरी प्रबंधन लगातार ग्रामीणों को चेतावनी दे रही थी की सुरक्षा की दृष्टि से या जगह आम लोगों के लिए नहीं है, बावजूद लोगों के द्वारा कोयला निकाला जा रहा था, प्रबंधन के द्वारा स्थानीय थाना राजनगर में इसकी सूचना दी गई है खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची !कॉलरी से कोयला निकालने के दौरान ग्रामीण की मौत।