कोरोना वैक्सीन आज से उप स्वास्थ्य पर लगेगा ज्यादा लोग ले लाभ- पवन चीनी
अनूपपुर/अमलाई
अमलाई उप स्वास्थ्य केंद्र बरगवां में आज से लगेगा कोरोना का वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील करते हुए जनपद सदस्य पवन चीनी ने कहा है। कि भयानक महामारी का टीकाकरण के लिए ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने और टीका लगवाने की बात कही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्राम पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम 20 लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे जो लोग असमर्थ होकर अनूपपुर में जाकर टीका का लाभ नहीं ले पाए हैं उन्हें अब अपने ग्राम पंचायतों में भी यह सुविधा मिलने लगी है और इस कार्य से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल पाएगा।