पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को फांसी लगाकर मौत को लगाया गले
शहडोल/धनपुरी
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही हैं
पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर झूला , 36 वर्षीय पत्नी समदा को 40 वर्षीय पति कमलेश हत्या कर खुद फाँसी लगा किया आत्म हत्या, कारण अज्ञात, धनपुरी पुलिस मौके पर मौजूद, इस घटना के बाद से क्षेत्र में फैली सनसनी, धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गरफंदिया स्कूल के समीप की घटना, थाना क्षेत्र में ये है दूसरी घटना, बीते दिनों थाना क्षेत्र के आजाद दफाई में एक 70 वर्षीय व्रद्ध ने चरित्र संदेह पर महिला को मौत के घाट उतार खुद फ़ास पर था झूला, एक और घटना आई सामने ।
एक और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार खुद फांसी झूला, धनपुरी थाना क्षेत्र में यह है दूसरी घटना
धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम गरफंदिया के वार्ड नंबर 20 मे कमलेश कोल पिता विष्णु कोल उम्र 40 वर्ष ने अपनी पत्नी चंदा कोल उम्र करीब 36 वर्ष को जान से मार कर खुद भी फांसी में झूल गया मृतक और मृतका की भाभी कुन्ती जब दोपहर को गांव से मजदूरी कर के करीब तीन बजे लौटी तो दोनों को मृत पाई। मौके पर एसडीओपी धनपुरी, थाना प्रभारी धनपुरी, एएसआई राजेंद्र तिवारी अपने दल-बल के साथ पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है। परिजनों ने बताया कि दोनों पति पत्नी होली के दिन से शराब पीकर छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थें। आज सुबह दोनों ने घर में मछली भून कर खाया था, दोपहर में फिर से लड़ाई हुई होगी उसके बाद की यह घटना है।