रेत माफिया पर कार्यवाही की गिरी गाज, चालक सहित अजय चतुर्वेदी पर मामला दर्ज

रेत माफिया पर कार्यवाही की गिरी गाज, चालक सहित अजय चतुर्वेदी पर मामला दर्ज 



अवैध रेत खदान पसान में  रेत चोरी करते वक्त चालक की हुई थी पूर्व मौत, मर्ग कायमी के बाद विवेचना में संगीन धाराओं के तहत चालक एवं मोटर मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज, भालूमाडा़ प्रभारी की कार्यवाही से रेत माफियाओं में दहशत का माहौल..!

अनूपपुर/भालूमाड़ा


इन दिनों जिले भर में रेत का अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है,रेत माफियाओं का बोल बाला देखते बनता है।के जी डेवलपर्स कंपनी एवम कंपनी में नियुक्त बंदूकधारी गुर्गों की सह पर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में अवैध रेत खदाने संचालित की गई है।ज्यादातर खदानों में प्रशासन की मिलीभगत से रेत ठेकेदार के गुर्गे रात दिन अवैध रेत खदानों पर बैठकर गुंडा टैक्स के रूप में एंट्री वसूली का कार्य किया जा रहा है।कही न कही रेत की ठेका कंपनी एवम रेत माफियाओं को खादीधारी नेताओ का भी संरक्षण प्राप्त है,जिससे निडर होकर जगह जगह अवैध रेत खदाने चल रही है।एंट्री पर चलने वाली रेत खदानों पर बड़ी दुर्घटना घटित बीते दिनों हुई और ट्रैक्टर चालक की पसान अवैध रेत खदान पर मौत हो गई तो वही सीतापुर रेत खदान में भी चालक की मौत हो गई थी।बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी प्रशासन के कानो में जू तक नहीं रेंगी लेकिन भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला के कथित प्रयसो से अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर कुछ हद तक अंकुश लगाने में कामयाब दिख रहे हैं।भालूमाड़ा थाने का प्रभार हरिशंकर शुक्ला को मिलते ही रेत माफियाओं व अवैध कारोबारियों पर हड़कंप मचा हुआ है और थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा लगातार छापेमार कार्यवाही कर दबिश दी जा रही है जिसके फलस्वरूप अवैध कारोबार क्षेत्र में ठप्प पड़ा है।

*पूर्व में अवैध रेत खदान पसान में हुई घटना में चालक की मौत*

भालूमाड़ा पसान अवैध रेत खदान में 16 फरवरी 2021 को 11:30 बजे दिन में ट्रैक्टर चालक भागीरथी की रेत चोरी कर परिवहन करते समय लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर वाहन चालू कर झटके से आगे बढ़ाया तो ट्रैक्टर ट्राली के बीच में लगी हीच टूट गई जिससे ट्रैक्टर का इंजन पलट गया और इंजन में दबने से चालक भागीरथी की अवैध रेत खदान पसान में ही मौके पर मौत हो गई।चोरी में लगे उक्त वाहन के चालक भागीरथी गोंड का लाइसेंस और ट्रैक्टर वाहन का बीमा मौके पर दस्तावेज नहीं मिले।पुलिस को उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जा कर मुयाना निरीक्षण कर मर्ग क्र.0/2021 धारा 174 जा. फौ. कायमी कर मामले की विवेचना व जांच शुरू की गई।

*रेत माफियाओं पर मामला हुआ दर्ज*

भालूमाड़ा थाना द्वारा 16 फरवरी 2021 को हुई घटना पर दर्ज मर्ग की जांच निष्पक्ष पूर्वक करते हुए 04 अप्रैल 2021 को साक्षो और गवाहों के बयान के आधार पर ट्रैक्टर वाहन क्र.MP 65 AA 2763 के वाहन मालिक अजय चतुर्वेदी द्वारा उक्त घटना के दिन चालक भागीरथी गोंड से केवई नदी पसान अवैध रेत खदान से रेत चोरी करने के लिए भेजा था,लापरवाह पूर्वक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर वाहन से दुर्घटना घटित हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।विवेचना/जांच के दौरान भालूमाड़ा पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया ट्रैक्टर वाहन मालिक अजय चतुर्वेदी एवम मृतक चालक भागीरथी के खिलाफ अपराध क्र.012/2021 धारा 379,414,304-A,34,मोटरयान अधि.1988 की धारा 5,180,146 एवम 196 के तहत दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है


*इनका कहना है*

रेत चोरी में लिप्त चालक और मोटरमालिक अजय चतुर्वेदी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है,जांच के दौरान रेत चोरी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।

*हरिशंकर शुक्ला थाना प्रभारी, भालूमाड़ा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget