नियमो की उड़ाई धज्जियां, क्या......कोरोना बाट रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

 क्या......कोरोना बाट रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रबेनिबारी



एक तरफ टीकाकरण टारगेट की होड़ तो दूसरी तरफ सोशल डिस्टेश की उड़ाई जा रही धज्जियां,

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कोरोना घटेगा या बढ़ेगा


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़


11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव के रूप में चलाये जाने वाले अभियान को लेकर जिला कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सरपँच सचिव रोजगार सहायक आशा कार्यकर्ता कोरोना वालेंटियर आदि के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र दराज लोगों का अधिक से अधिक कोविड 19 का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है जिससे कोरोना वायरस जैसे घातक महामारी से बचाया जा सके इसी मंशा को लेकर पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत 7 कोविड 19 सेंटर बानाये गए थे पुष्पराजगढ़ अन्तर्गत 119 पंचायते आती है और यहाँ का क्षेत्र काफी बड़ा है अधिक से अधिक 45 वर्ष के लोगो के टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दिनाँक 13 अप्रैल को 5 और नए कोविड 19 सेंटर बानाये गए जिससे अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके दिनाँक 14 अप्रैल 2021 को सम्पूर्ण पुष्पराजगढ़ में कुल 2219 लोगो को कोविड19 का टीकाकरण किया गया है वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी में इन कोविड 19 टीकाकरण का टारगेट पूरा करने की होड़ में मची हुई है  और कोरोनागाइड को ध्यान न रखते हुए वेक्सिनेशन किया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन से लेकर टीकाकरण कक्ष तक में सुरक्षित नही आम नागरिक

म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शासन प्रशासन आम नागरिकों से बार बार अपील करते थके जा रहे कि 2 गज की दूरी मास्क है जरुरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी ने सारी हदें पार कर दी टीकाकरण टारगेट पूरा करने की होड़ इतनी बड़ी हुई थी कि कोरोना के सारे नियम कायदों को तार तार कर करने से कोई परहेज नही कर  रहे है जम कर नियम कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही

रजिस्ट्रेशन कक्ष लोग ऐसे खड़े है मानो कोई सब्जी मंडी हो जहाँ ठूसम ठूस पब्लिक खड़ी देखी जा रही है शोसल डिस्टेंड कहि पर नज़र नही आ रहा ऐ सा लग रहा है मानो अस्पताल प्रबंधन कोरोना से सुरक्षित नही कोरोना बाट रहा हो ।

वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वेक्सीनेशन कक्ष में 1 या 2 नर्सों की जगह 5 नर्स डियुटी करती है जबकी छोटे से रूम में इतने लोगो की भीड़ जमा करने की कोई आवश्यकता नही है

बेनीबारी अस्पताल प्रबंधन की यह करतूत देखकर प्रशासन कार्यवाही करेगा या इन्हें ऐसी ही छूट मिली रहेगी टीकाकरण टारगेट की होड़ में यू ही आम नागरिकों की जिंदगी को खतरे में झोंकने को आमादा रहेगा अस्पताल प्रबंधन यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा बताएगा बहरहाल जिले में कोरोना के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे तो दूसरे तरफ जिला कलेक्टर समस्त अधिकारियों कर्मचारियों और आम नागरिकों से शोसल डिस्टेंश और मास्क लगाने की अपील कर रहे है।

ऐसी भीड़ पर होती है कार्यवाही, तो क्या अब अस्पताल प्रबंधन पर भी होगी कार्यवाही

कोरोना के गाइडलाइंस का उलघनन करने पर जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम नागरिक एवं व्यापरियों पर कार्यवाही की जाती है यहाँ तक कि वर्तमान समय मे कलेक्टर महोदय ने दुकान दारो को कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन न करने पर दुकान शील करने की कार्यवाही तक के सख्त आदेश अधिकारियों को दे दिए है तो क्या अब इसी तरह की कार्यवाही अस्पताल प्रबंधन पर की जाएगी जो कोरोना के टीके के जगह कोरोना बात रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget