सिरफिरे ने किया धारदार गैती से प्राणघातक हमला, घायल की हुई रास्ते मे मौत

सिरफिरे ने किया धारदार गैती से प्राणघातक हमला,घायल की हुई रास्ते मे मौत
*पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अपराध किया दर्ज* *घायल अवस्था में शहडोल पहुंचने से पहले हुई मौत* अनूपपुर/भालूमाड़ा भालूमाड़ा थाना अंतर्गत नपा पसान वार्ड नं 16,हनुमान दफाई,भालूमाड़ा में सुबह लगभग 9:30 बजे अचानक हाहाकार व अफरा तफरी मच गई जब यह खबर चारो ओर फैल गई कि 26 वर्षीय युवक मकसूद अली निवासी ईंट दफाई,भालूमाड़ा पर धारदार गैती से भूपेंद्र सिंह निवासी हनुमान दफाई द्वारा सिर पर प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया।यह खबर जैसे ही क्षेत्र में चारो ओर फैली क्षेत्र में सन्नाटा सा छा गया और जैसे ही रोने और जोर जोर से आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर से बाहर निकलते हैं तो पीड़ित मकसूद अली को देखकर सब हैरान रह जाते हैं।स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल बीच बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आरोपित व्यक्ति भूपेंद्र सिंह गैती से मकसूद अली के सिर पर कई बार गैती से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर चुका था।स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित के परिजनों को घर पर जा कर घटना की जानकारी दी और स्थानीय पुलिस भालूमाड़ा को पूरे मामले से अवगत कराया गया,घायल लहूलुहान अवस्था में पड़ा तड़पता मकसूद अली को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा एसईसीएल अस्पताल भालूमाड़ा में प्राथमिक उपचार हेतु ले आया गया। जैसे ही थाना प्रभारी भालूमाड़ा को उक्त घटना की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल पुलिस बल को भेजकर पूरे मामले का मुयना निरीक्षण किया गया। *आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज* भालूमाड़ा पुलिस द्वारा फरियादिया वसीमा पिता साकुर अली उम्र 21 वर्ष निवासी ईंटा दफाई द्वारा थाने पर आ कर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि उसका भाई भोज यूनिवर्सिटी जैतहरी में b.sc 2nd सेमेस्टर की पढ़ाई करता था दिनांक 02 अप्रैल 2021 को सुबह लगभग 8:30 बजे शिकायतकर्ता का भाई मकसूद अली पिता साकुर अली उम्र 26 वर्ष अपना असाईमेंट लिखने के लिए कॉपी लेने गणेश पंडाल की तरफ गया था।स्थानीय निवासी राहुल पटेल ने शिकायतकर्ता के घर आ कर बताया कि तुम्हारे भाई मकसूद अली को भूपेंद्र सिंह ने गैती से सिर पर मारकर प्राणघातक हमला किया है और सिर पर काफी गंभीर चोटे आई है फरियादिया कि शिकायत पर प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 के तहत आरोपित भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल मकसूद अली की इलाज के दौरान शहडोल जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई है, यह खबर लगते ही चारों ओर सन्नाटा सा छा गया। *इनका कहना है* घायल अवस्था में मकसूद अली को शहडोल रेफर किया गया था लेकिन वह शहडोल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है अब धाराएं और बढ़ जाएंगी मामले की जांच विवेचना सघनता से की जा रही है हरिशंकर शुक्ला थाना प्रभारी भालूमाडाः*
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget