महिला ने नवजात को मुँह में पन्नी डालकर कचरे में फेंका, हालत नाजुक

महिला ने नवजात को मुँह में पन्नी डालकर कचरे में फेंका, हालत नाजुक


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर के खोलइया गाव मे 19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के सामने रोड के किनारे मैदान के कचरा मे अज्ञात महिला ने एक नवजात शिशु बालक जो तत्काल का जन्मा हो बच्चेदानी के अन्य अवशेष के साथ नवजात को रोता बिखलता छोड गयी दो बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र सन्तोष यादव बाथरूम के लिये बाहर रोड मे निकलने पर किसी के रोने की आवाज सुनकर घर से टार्च लाकर देखने पर पडा होना पाये जाने पर मा रामकली को बताया नवजात को घर ला कर रख कर अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अगवाल को बताने पर कोतवाली के उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा के साथ मौके पर पहुच कर सोनबाई कोल आशा कार्यकर्ता ,सावित्री कोल सरपंच बैहार पंचायत के साथ जिला चिकित्सालय लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया परीक्षण पर डयूटी डाक्टर संजय सिंह को नवजात को दिखाया गया नवजात समय से पूरब सात माह का होना पाया गया अन्य अज्ञात द्वारा बच्चे का रोना रोकने के लिये मुह से गाल के बीच नुकीली चीज से काट कर मुह मे प्लास्टिक की पन्नी का टुकडा डाला गया है, जिसकी हालत बेहद नाजुक बनी है,कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों घटना की गम्भीरता को देख जाच चालू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget