कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी लोगो की लापरवाही बरकरार न मास्क, न सोशल डिस्टेंस

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी लोगो की लापरवाही बरकरार न मास्क, न  सोशल डिस्टेंस



*अनूपपुर/कोतमा* 


वर्तमान में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सजग एवं अलर्ट मोड में आ गया है प्रदेश के मुखिया के द्वारा पूरे प्रदेश में 2 दिन का लॉक डाउन एवं नाइट कर्फ्यू भी घोषित किया गया है जिसको देखते हुए लोग अभी भी सतर्क एवं सजग नजर नहीं आ रहे हैं । ना तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं । जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश में आता है तो उसकी जानकारी एकत्र कर पंजी संधारण किया जाए साथ ही जिन व्यक्तियों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए जाएं लेकिन वर्तमान समय में यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ना ही वह शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में भी नहीं दे रहा है जिसके कारण आमजन में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मर्डर आ रहा है ना तो इस ओर स्वास्थ्य विभाग और ना ही राजस्व विभाग ध्यान दे रही है जबकि जिस व्यक्ति या परिवार में कोरोना की रिपोर्ट पार्टी आई है उस घर में कागज भी चप्पा करना चाहिए जिससे लोगों को यह जानकारी मिल सके की यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और यदि वह घूम रहा है तो उसकी जानकारी आमजन के द्वारा प्रशासन को दी जा सके ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget