थाना के वाहन चालक शराब पीकर चलाते है वाहन नशे की हालत ने कई गाड़ियों को मारी ठोकर
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर कलेक्ट्रेट रोड अजीज ढाबे के सामने विगत रात्रि अजाक थाने के गाड़ी से कई गाड़ियों को ठोकर लगी जिससे लगभग 7 बाइक और दो कारों को काफी नुकसान पहुंचा है वही कुछ लोग गाड़ी की ठोकर से घायल हुए हैं। सरकारी गाड़ी के आगे अजाक थाना अनूपपुर लिखा है। लोगों का कहना है कि उक्त सरकारी गाड़ी पर दिनेश नामक व्यक्ति चला रहा था जो कि शराब के नशे में धुत लग रहा था । शराब के नशे में ही ढाबे के सामने खड़ी बाईको और कारों को टक्कर मारते हुए कईयों को घायल कर दिया। जिसके घंटों भर बाद ढाबा के सामने हंगामा खड़ा हो गया फिलहाल अब तक ना तो थाने से कोई अधिकारी कर्मचारी हैं और ना ही कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है देखना यह है कि क्या सरकारी गाड़ियों में भी वह नियम लागू होते हैं जो कि जनता के ऊपर थोपे जाते हैं।
फिलहाल बड़ी घटना होने से टली
अनूपपुर ढाबे के सामने हुए घटनाक्रम ने जहां लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है, वही बड़ी घटना का रूप ले सकने वाली यह दुर्घटना फिलहाल टल गई है सवाल यह उठता है कि जब जनता को कानून के दायरे में रहने और कड़े कानून के पालन करवाने की बात आती है तो पुलिस सबसे पहले याद आती है लेकिन जब पुलिस ही अपनी जिम्मेदारियों से हटती हुई इस तरह घटना को अंजाम देती है तब जनता सदैव असुरक्षित नजर आती है सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह शराब पीकर वाहन चलाने के लिए पुलिस की गाड़ी बिना जांच करके क्यों दी जाती है अगर यह घटना बड़ा रूप ले लेती तो इस घटना का जिम्मेदार कौन होता | बहराल घटना बड़े रूप लेते लेते तो टल गई है लेकिन देखना यह है कि उक्त गाड़ी में जो ड्राइवर था उस पर पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए वह क्या कदम उठाती है |