वार्ड में गहराया पानी का संकट, हो रही पानी की भारी किल्लत, नगर परिषद मौन

वार्ड में गहराया पानी का संकट, हो रही पानी की भारी किल्लत, नगर परिषद मौन



अनूपपुर/अमरकंटक

 पवित्र नगरी अमरकंटक में पानी का संकट गहरा गया जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी में जमुना दादर के वार्ड नम्बर 15 में एक माह से नलों में नहीं आ रहा पानी वार्ड न. 15 के निवासी पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है कहने को तो अमरकंटक नगर परिषद जहां माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा करोड़ों रुपये अमरकंटक सौंदर्यीकरण के लिए खर्च किया जाना है पर सौंदर्यीकरण तो दूर महीनों से आम नागरिक पानी को तरस रहे है जिन्हें आज तक पीने का पानी लेने अन्यत्र जाना पड़ता है वार्ड नं 15 के कई घरों में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है जिसकी शिकायत नगर परिषद में वार्ड निवासियों द्वारा 1 नही 2 बार तक की गई है आवेदन देने पर भी वार्ड वासियो की समस्या का निदान आज दिनाँक तक नही हो सका है वही ग्रामीणो ने बताया कि  पुष्कर डैम से निकलने वाले मिट्टी को जमुना दादर मार्ग से मृत्युंजय आश्रम के खेत में डाला जा रहा है। जिसमें नगर परिषद की तरफ से पानी टैंकर भेज कर उड़ती हुई धूल पर पानी की सिंचाई की जा रही है जिससे धूल ना उड़े इन सब कामों के लिए नगर पंचायत के पास टैंकर व उचित पानी की व्यवस्था है लेकिन जहां पानी नहीं पहुंच रहा है बार-बार आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही आखिर ऐसा क्यों? आखिर इस भीषण गर्मी में वार्ड नं 15 के निवासियों को कब मिलेगा पीने का पानी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget