कितने लोगों लगा कोरोना वैक्सीन, 10 अप्रैल को केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता अभी पढ़े 👇🏿👇🏿

कितने लोगों लगा कोरोना वैक्सीन, 10 अप्रैल को केंद्रों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता अभी पढ़े 👇🏿👇🏿



 अनूपपुर  


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस बी चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2021 अनूपपुर जिले में किन-किन केंद्रों में कोरोना के वैक्सीन कितनी संख्या में उपलब्ध रहेगी।

अमरकंटक - 40,  बेनीबारी - 80,   खमरोध - 70,  कोइलारी - 50,  घाटा - 40,  जैतहरी - 90,  करपा - 100,  पुष्पराजगढ़ - 100,  अनूपपुर - 130,  कोतमा - 100,  बिजुरी - 80,  राजनगर - 70,  कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है जिले में जो भी पात्र लोग है केंद्रो जाकर कोरोना के टीके लगवा सकते है।


अभी तक पूरे अनूपपुर जिले में कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन पहला और दूसरा डोज लग चुका है । टीकाकृत हेल्थ केअर वर्करो को प्रथम डोज 4146, दूसरा डोज 2696, टीकाकृत फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम डोज 2785, दूसरा डोज 1325, टीकाकृत 45 वर्ष से 60 वर्ष वालो को प्रथम डोज 8859, दूसरा डोज 218, टीकाकृत 60 वर्ष से ऊपर वालो को प्रथम डोज 14099, दूसरा डोज 138, लोगो को अभी तक कोरोना वैक्सीन डोज लग चुका है   कुल प्रथम डोज 29889 कुल दूसरा डोज 4377 कुल मिलाकर 34266 लोगो को 08 अप्रैल तक टीकाकरण हो चुका हैं आज 9 अप्रैल को 140 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget