गेंहू की खड़ी फसल पर लगी आग लगभग 8 एकड़ गेहूं जलकर हुआ राख

गेंहू की खड़ी फसल पर लगी आग लगभग 8 एकड़ गेहूं जलकर हुआ राख



अनूपपुर/पुष्पराजगढ़


पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले खमरौध सर्किल के पटवारी हल्का फायदा ग्राम पंचायत फायदा के रहने वाले दो भाई जलीम खान और हकीम खान की गेंहू की खडी फसल पर 4 अप्रेल की दोपहर 2 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग लग गई जिससे 7-8 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह जल कर राख हो गई, पीड़ित किसानों ने बताया कि जैसे ही खेत मे आग लगने की जानकारी लगी देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे खेत को अपने कब्जे में ले लिया ग्रामीण सहित पीड़ित किसान का पूरा परिवार आग बुझाने की कोशिशों में लगा रहा लेकिन आग ने पूरी फसल ही जला डाली इतना ही नही खेत मे सिंचाई के लिए स्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक के पाईप, बिजली खींचने के लिए प्रयुक्त होने वाला वायर, मोटर पम्प, इमरती लकड़ी सहित मकान का कुछ हिस्सा आग ने जला डाला, जैसे तैसे लोगों ने आग पर काबू पाया है, साथ ही किसान ने बताया कि इसबार गेंहू की फसल अन्य वर्षों से ज्यादा अच्छी रही, आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात बना हुआ है। जैसे ही फसल में आग लग जाने की जानकारी खमरौध सर्किल के नायब तहसीलदार आदित्य दुवेदी को लगी तत्काल फरहदा हल्का पटवारी राघवेंद्र शुक्ला व कच्छरा टोला हल्का पटवारी विमलेश्वर मराबी के साथ घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे, राजस्व अमले द्वारा पंचनामा आदि की कार्यवाही करते हुए पीड़ित किसान को विस्वास दिलाया गया कि सरकार द्वारा ऐसी विषम परिस्थिति में दी जाने वाली मदद आप तक पहुंचाई जाएगी। थाना छेत्र करन पठार के थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते आग लगने के समय गस्ती पर रहे, उन्हें ग्रामीणों द्वारा आग लगने की जानकारी दी गई तब वे घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर थे वे तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए और आग को बढ़ने से रोका जा सका।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget