कोरोना कॉल में नियम का पालन न करने 3 किराना दुकान, 1 कपड़ा दुकान सील


कोरोना कॉल में नियम का पालन न करने 3 किराना दुकान, 1 कपड़ा दुकान सील 

शहडोल 

कोरोना कॉल में लापरवाही की बड़ी खबर सामने आ रही हैं कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। हर दिन जिले में होने वाली मौतों के आंकड़े डरा रहे है । प्रशासन द्वारा दिन भर कोविड गाइड लाइन का पालन करने मुनादिया करवाई जा रही है ,इसके बावजूद कुछ दुकानदार आर्थिक लाभ की लालच में कोविड नियमो की अनदेखी कर संक्रमण को बढ़ावा देने पर आमादा है। सोमवार को ऐसे लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ बुढ़ार एवम धनपुरी में पुलिस व राजस्व अमले ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कुल चार दुकानों को सील कर दिया । जानकारी के अनुसार सुबह राजस्व व पुलिस अमला जब निरीक्षण करने बुढ़ार पहुँचा तो वहां दो किराना दुकान  संचालक मुकेश रुचंदानी व राजेश रुचंदानी कोविड गाइड लाइन का उलंघन कर सामान बिक्री करते पाए गए । इसी प्रकार बुढ़ार स्थित माई च्वाइस कपड़ा दुकान संचालक भी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए मिला ।जिस पर उक्त दुकानों को आगामी 26 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया । 

इसी प्रकार आजाद चौक धनपुरी के समीप स्थित फकीरा किराना दुकान में भी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर इसे सील कर दिया गया । इन दुकानों में बिना शोसल डिस्टेंस व मास्क लगाए लोगो की भीड़ लगाकर समान बेचा जा रहा था । उक्त कार्यवाही कलेक्टर सत्येंद्र सिंह के निर्देशन पर नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम, थाना प्रभारी बुढ़ार महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धनपुरी रत्नाम्बर शुक्ल, पटवारी धनपुरी पृथ्वीराज सिंह, समेत नपा का राजस्व अमला मौजूद रहा । कार्यवाही के साथ ही समेत दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन आवश्यक रूप से करे। साथ ही जिन दुकानदारों को निर्धारित समयावधि के लिए होम डिलेवरी की छूट दी गयी केवल वह ही कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रतिष्ठान आए । आमजन से अपने अपने घरों में रहने की विशेष अपील की गई है ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget