24 घंटे में करीब 90 हजार केस, मौत के आंकड़ों ने तोड़े 2021 के सभी रिकॉर्ड

भारत में फिर काल बन गया कोरोना, 24 घंटे में करीब 90 हजार केस, मौत के आंकड़ों ने तोड़े 2021 के सभी रिकॉर्
ड नईदिल्ली भारत में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामलों में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले आए हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है। इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले हैं। इनमें से से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है।इससे पहले शुक्रवार को भी देश में कोरोना के 81 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 48 हजार नए मामले आए जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। अकेले मुंबई में ही शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार 832 केस रिपोर्ट हुए थे। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 13 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं यह वायरस 28 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में अमेरिका सबसे ऊपर है। उसके बाद ब्राजील और भारत में सबसे ज्यादा मामले हैं।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget