ट्रेन की पटरी पर सर रखकर 15 वर्षीय किशोरी ने दी अपनी जान
*ट्रेन की पटरी पर सर रखकर 15 वर्षीय किशोरी ने दी अपनी जान*
*रोते बिलखते परिजन पहुंचे घटनास्थल पर सरपंच सहित जीआरपी पुलिस पहुंची
अनूपपुर/जमुना
अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा के अंतर्ग हरद स्टेशन में ही एक 15 वर्षीय किशोरी के मालगाड़ी के पटरी पर सर रखकर कट कर अपनी जान खत्म कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 3 अप्रैल 2021 को हरद रेलवे स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म के पास बरगद के पेड़ के पास रेल के पटरी पर खुशबू गोड पिता रमेश सिंह गोण उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम हरद ने आज समय करीब दिन के 11 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी के सामने सर रखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और उसका सर धड़ से अलग हो गया मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन माता-पिता व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप कर रहे थे और मौके पर गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह और जीआरपीएफ पुलिस पहुंच चुकी थी और मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक कारण अज्ञात है उक्त घटना से क्षेत्र में गमगीन माहौल का वातावरण बना हुआ है