12 बजते ही नगर की सडकों पर पसरा सन्नाटा आदेश के बाद भीड़ नदारत

12 बजते ही नगर की सडकों पर पसरा सन्नाटा आदेश के बाद भीड़ नदारत


*कोविड संक्रमण की चेन ब्रेक होने के आसार*

अनूपपुर 


कोरोना संक्रमितों के बढते मामलों को देखते हुए संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिये जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिले में टोटल लाकडाउन कर दिया गया है।

     गुरुवार , 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजते ही नगर की सडकों पर सन्नाटा पसर गया है। बाजार क्षेत्र का सबसे घनी आबादी वाले आदर्श मार्ग, सब्जी मण्डी, रामजानकी मन्दिर, स्टेशन चौक के साथ इंदिरा चौक, अमरकंटक चौराहे से भीड गायब है। 

यहाँ तक कि बैंकों, मेडिकल स्टोर्स तक में इक्का - दुक्का लोग देखने को मिले। 

एसडीएम कमलेश पुरी, कोतवाली नगर निरीक्षक खेमसिंह के साथ पुलिस बल सडकों पर निगरानी बनाए हुए है।  फुटपाथ पर लगी छुटपुट सब्जी दुकानों को काम समेटने की समझाईश दी जा रही है। फलों के चलित ठेले जरुर सडकों पर कुछेक स्थानों पर दिखे लेकिन उन पर ग्राहक नहीं थॆ।

    अनूपपुर मे विगत दस दिन में व्यापारिक गतिविधियों की छूट देना जिले को बेतरह भारी पड़ा है। लापरवाह भीड़ ने मास्क , सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों की बेखौफ अवहेलना की। जिसके चलते शहरी ,ग्रामीण क्षेत्रों में समान रुप से संक्रमण तेजी से बढा है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत दबाव बढा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget