टीका उत्सव अभियान 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक - सुभाष मिश्रा

 टीका उत्सव अभियान 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक - सुभाष मिश्रा


अनूपपुर/अमलाई

बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीव्र गति से वैक्सीन टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के अनुरूप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर  इस अभियान को टीका उत्सव का नाम दिया गया है। साथ ही प्रभावी तौर पर सभी टीका करण केंद्रों मैं टीकाकरण अभियान को तीव्रता प्रदान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में 3 दिनों में ग्राम पंचायत बरगवां के उप स्वास्थ्य केंद्र में 300 लोगों को प्रथम डोज दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर के मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा ने बताया कि 11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक तीव्र गति से महा टीका अभियान की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही लोगों से अपील की है कि करो ना मेरी मद्दे नजर रखते हुए सभी 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोग उप स्वास्थ्य केंद्र बरगवां में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराएं। जन-जन को प्रोत्साहन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा टीका उत्सव के रूप में सभी की सहभागिता निश्चित करने के लिए अपील की है साथ ही भारत भाजपा कार्यकर्ताओं से कहीं गई है। महोत्सव को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर एक एक व्यक्ति को वैक्सीन टीकाकरण केंद्र में लाकर इसका लाभ दिलाएं अपने घरों मोहल्ले गांव के साथ साथ अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान व जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget