चाइल्ड लाइन 1098 हार्ड संस्था द्वारा “कोरोना जागरूकता यात्रा” का शुभारंभ

चाइल्ड लाइन 1098 हार्ड संस्था द्वारा “कोरोना जागरूकता यात्रा” का शुभारंभ




अनूपपुर/कोतमा

चाइल्ड लाइन 1098 भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 24X7 आउटरीच सेवा है जिसके अंतर्गत संकट ग्रस्त बच्चों को त्वरित सेवा, परामर्श एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाता है |

 06  अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर से चाइल्ड लाइन 1098 अनूपपुर हार्ड संस्था द्वारा कोरोना जागरूकता यात्रा का शुभारंभ अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, SDM अनूपपुर कमलेश पुरी, महिला शसक्तिकरण अधिकारी मंजुशा शर्मा, आजीविका परियोजना अधिकारी शशांक सिंह, ग्रामीण महिला उर्मिला बाई देवहरा पटना,  सुशील शर्मा डायरेक्टर चाइल्ड लाइन अनूपपुर की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ |

कोरोना जागरूकता का उद्देश्य सुशील शर्मा ने बताते हुये कहा कि कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फ़ैल रहा है ऐसी स्थिति में बच्चों के परिवारों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है इस यात्रा के दौरान चाइल्ड लाइन के टीम पूरे जिले के नगर एवं प्रमुख क्षेत्र से गुजरेगी तथा इस दौरान लोगों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को साफ-सफाई एवं पात्र परिवारों का टीकाकरण कराने के लिये जागरूक करेगी संस्था इस बात पर विशेष जोर देगी कि, कोरोना को सामाजिक ईस्टीगमा न बनाया जाये तथा इस बात पर जागरूक करेगी कि इससे घबराना नहीं है, स्वास्थ्य केन्द्र से जानकारी लेनी है, जरुरत होने पर जाँच करानी है, गांव-गांव में जाकर कोरोना का सही संदेश प्रोजेक्टर, पोस्टर,  दीवाल लेखन के माध्यम से किया जायेगा, जागरूकता यात्रा का फोकस महिलाओं के ऊपर काम का दबाव कम करना भी है, लोगों को इस बात के लिये जागरूक किया जायेगा कि अपने जूठे बर्तन माँ, बहन, बेटी व पत्नी अथवा किसी से भी साफ न करवाये बल्कि स्वयं साफ करें इससे हम घर के अन्दर होने वाले संक्रमण को दूर रख सकते हैं |  |

संस्था डायरेक्टर सुशील शर्मा ने अनूपपुर के SDM को यात्रा का रूट चार्ट प्रस्तुत किया   सभी जगह सहयोग प्राप्त होने का आश्वासन दिया इस यात्रा में पंजी संधारण किया जा रहा है जिसमें प्राप्त सुझावों को एकत्र किया जायेगा यह सभी के सहयोग से सम्पन्न होगा |

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget