West Bengal Election 2021: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल के प्रमुख दिलीप घोष आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, उन्होंने गुरुवार को न्यू टाउन, कोलकाता में बोलते हुए इस बात का खुलासा किया. घोष ने कहा "मेरा नाम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में नहीं होगा. राज्य प्रमुख होने के नाते पार्टी ने फैसला किया है कि राज्य में चुनाव अभियान मेरी देखरेख में किया जाएगा.