NH 43 में सड़क हादसा ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर 1 की मौत 2 घायल
अनूपपुर
अनूपपुर मुख्यालय से 20 किमी दूर फुनगा और पयारी न.2 के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में शाम को सड़क हादसा हुआ है ट्रक क्रमांक MP 20 8724 ने मोटर साईकिल क्रमांक MP 65 MC 6513 को टक्कर मार दी और ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे के घुस गई जिसके कारण अंकुश यादव पिता मोहन लाल यादव ग्राम पयारी न.1 की घटना स्थल पर मौत हो गयी जब कि 2 लोग अमित केवट पिता रामप्यारे केवट, कपिक महरा पिता अमृत महरा दोनो ग्राम पयारी न.1 के निवासी थे घायल अवस्था मे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज गया गया जिनको भर्ती करके उपचार शुरू किया गया हैं ट्रक कोतमा की तरफ से अनूपपुर की ओर जा रहा था ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है हादसा कैसे हुआ ये पुलिस जांच के बाद पता चल पायेगा।