मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के करीब छह साल बाद तीन तलाक देने का एक मामला सामने आया है। बता दें कि पीड़िता ने तलैया पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसने अपनी बहन के साथ 2012 में चर्चित शो केबीसी में 50 लाख की धनराशि जीती थी।
इसके बाद जब 2015 में उसका निकाह हो गया तो उसके पति ने इनामी राशि की मांग की और जब पीड़िता ने मना कर दिया तो उसने तलाक दे दिया। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका शौहर शादी के बाद से ही जीते हुए 50 लाख रुपए में से दहेज़ लाने के लिए कहता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले नादिर हुसैन से हुई थी। साथ ही महिला गिन्नौरी क्षेत्र की रहने वाली है। महिला ने बताया कि साल 2012 में उसने शादी से पहले अपनी बहन के साथ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 50 लाख रुपये जीते थे।