EOW की छापामार कार्यवाही पर बरामद दस्तावेजो से करोड़ो की संम्पत्ति का मालिक निकला पटवारी

EOW की छापामार कार्यवाही पर बरामद दस्तावेजो से करोड़ो की संम्पत्ति का मालिक निकला पटवारी



श्री वीरेन्द्र जैन पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा ने बताया कि

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने श्री अशोक कुमार सोनी पिता स्व श्री सीताराम सोनी, हाल- पटवारी हल्का परसवार तहसील अनूपपुर जिला अनूपपुर (म.प्र .) के विरुद्ध अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाये थे। अनावेदक श्री अशोक कुमार सोनी पटवारी हल्का अनूपपुर (म.प्र.) में वर्ष 2007 में पटवारी के पद पर नियुक्त हुआ था।

शिकायत के सत्यापन में अनावेदक द्वारा पटवारी के पद में रहकर अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने से थाना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में धारा 120-बी भा. द.वि. एवं धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि. अ.1988 (संशोधन अधिनियम 2018) के अन्तर्गत अपराध क्रमांक 20/2021 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया आज दिनांक 27.03.2021 की सुबह, सर्च वारण्ट लेकर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा आरोपी के वार्ड नंबर 07 नगर पालिका कोतमा जिला अनूपपुर (म0प्र0) स्थित आवासीय/ व्यवसायिक परिसर में पर छापा कार्यवाही की गई।

*सर्च कार्यवाही के दौरान आरोपी के कोतमा स्थित मकान से प्राप्त*

दस्तावेज/मूल्यवान सामग्री:

1. कोतमा एवं आसपास के भूमि के करीब 25 रजिस्ट्रियां 64,74,000/- रू०।

2. मकान एवं दुकान निर्माण मूल्य करीब 97.45,000/-रू० ।

3. वाहन एक मारूति स्लेरियों कार, एक मोटर साइकल स्पैल्डर एवं एक मोटर सायकल पैशन करीब 6,00,000/-रू0।

4. स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण करीब 3,71,000/- रू०

5. बीमा पॉलिसी बाण्ड करीब 4,00,000/- रू०। 6. एलआइसी प्रीमियम में जमा राशि 1,19,666/- रू०

7. आठ बैंक के खाते जिसमें जमा राशि करीब 9.25,000/-रू०

8. अन्य निवेश एवं घरेलू सामान करीब 5,00,000/-रू।

आरोपी के पास से अब तक की कार्यवाही में लगभग एक करोड़ बानबे लाख रूपये से अधिक की संपत्ति प्राप्त हुई है। जबकि आरोपी की सेवा अवधि में ज्ञात स्त्रोतों से कुल आय लगभग 23,44,198/-रू0 हुई है। अभी सर्च कार्यवाही जारी है और आरोपी के अनूपपुर स्थित मकान की तलाशी ली जानी शेष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा भी आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी एवं कलेक्टर अनूपपुर द्वारा भी आरोपी की जांच कराई जाकर निलंबित किया गया था। उक्त छापामार कार्यवाही में निरीक्षक श्री मोहित सक्सेना, निरीक्षक श्री प्रवीण चुतर्वेदी, निरीक्षक श्री सज्जन सिंह परिहार, उप निरीक्षक श्री आशीष मिश्रा, उप निरीक्षक श्रीमती गरिमा त्रिपाठी, सउनि (अ) श्री संतोष पाण्डेय, आरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, सत्यनारायण मिश्रा, पुष्पेन्द्र पटेल, धनंजय अग्निहोत्री म0आर० पूर्णिमा सिंह, एवं आर० (चालक) ओमकार शुक्ला सम्मिलित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget