आय से अधिक संपत्ति मामले में पटवारी निवास पर EOW का छापा, कार्यवाही जारी

आय से अधिक संपत्ति मामले में पटवारी निवास पर EOW का छापा, कार्यवाही जारी



अनूपपुर/कोतमा


अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी पटवारी अशोक सोनी जोकि पटवारी हल्का परसवार के पटवारी हैं उनके  घर पर आज दिनांक 26 मार्च 2021 को सुबह (ईओडब्ल्यू) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा आय से अधिक संपत्ति के शिकायत पर छापामार कार्यवाही की गई है।

 ईओडब्ल्यू , पुलिस बल, राजपत्रित अधिकारी सहित 25 सदस्यीय टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले का जांच एवं कार्यवाही की जा रही है, ईओडब्ल्यू के जांच व छापा पड़ने की जानकारी से राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।


बताया जा रहा है कि भू स्वामियों से सभी कामों के बदले अपने पदस्थापना कार्यकाल से पटवारी अशोक सोनी द्वारा मोटी रकम की मांग करते आ रहे हैं और बिना रिश्वत कोई काम नहीं करते थे जिसके कारण अकूत अवैध संपत्ति बनाने में कामयाब रहे हैं और इसी चाल चरित्र के कारण गोपनीय शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में जांच एवं कार्यवाही हेतु ईओडब्ल्यू की शरण ली थी और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा छापा मारकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। शहडोल तथा रीवा की पुलिस बल पटवारी निवास पर तैनात।  सुबह 5 बजे से पहुंची है टीम EOW की टीम खंगाल रही है फाइले खबर लिखने तक कार्यवाही जारी

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget