*मारपीट से युवक की उपचार के दौरान हुई मौत अपराधी पुलिस से दूर*
*युवक की मोटरसाइकिल कर दिये थे आग के हवाले*
अनूपपुर/जमुना
जमुना कॉलरी निवासी युवक का उपचार के दौरान हुई मौत अपराधियों ने युवक के साथ की थी मारपीट और बाइक को किया था आग के हवाले अपराधियों ने जलाकर की खाक थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत 2 फरवरी 2021 को युवक को मारने के बाद अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर जलाकर खाक कर दिया था
घायल युवक का उपचार बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में चल रहा था जिसकी 20 मार्च 2021 को मौत हो गई भालूमाडा़ क्षेत्र के अंतर्गत जमुना कॉलरी के रहने वाले युवक राहुल रावत पिता बिहारी रावत को 2 फरवरी 2021 को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर अचेत अवस्था में जमुना कॉलरी डबल स्टोरी गार्डन के पास फेंक कर चले गए थे जब स्थानीय लोगों ने घायल और लहूलुहान अवस्था में युवक को देखा तो इसकी सूचना थाना भालूमाडा़ पुलिस को दी गई तो वही अचेत अवस्था में युवक को उठाकर कोतमा कालरी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे बिलासपुर सीम्स हॉस्पिटल इलाज हेतु रेफर किया गया था वही घटना के दूसरे दिन सुबह युवक की मोटरसाइकिल राठौर मोहल्ला जमुना कॉलरी नाला के पास युवक की अपाचे मोटरसाइकिल पूरी तरह से जली हुई अवस्था में पाई गई थी जिसकी सूचना थाना भालूमाडा़ पुलिस को दी गई लेकिन अभी युवक के साथ मारपीट और घायल करने वाले तथा मोटरसाइकिल को जलाकर खाक करने वाले उन अपराधियों का पता आज तक लगाने में पुलिस विफल साबित रही है वहीं पर मृतक के परिजनों ने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के पास जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे और कहेंगे कि हत्यारों को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है उसे पकड़कर हमें न्याय दिलाया जाए।