छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे राजा की बड़ामलहरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का LIVE VIDEO सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना के समय कांग्रेस नेता एक होटल के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे। बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाई। एक फायर मिस हो गया, जबकि दूसरी गोली इंद्र प्रताप सिंह के पेट में लगी। हमलावर मौके से भाग निकले। फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। कुछ ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया। घटना मंगलवार शाम की है।