काम पूरा लेकिन मजदूरी अधूरा, भूखमरी के कगार में मजदूर, कलेक्टर से लगाई मजदूरी की गुहार
अनूपपुर/राजनगर
ग्राम पंचायत बनगवां राजनगर जो अब नगर परिषद में तब्दील हो चुकी है जहां नगर के विकास की धारणा बनाई जा रही है वही पूर्व में ग्राम के विकास में कार्य करने वाले मनरेगा के मजदूर भूखों मरने के कगार पर हैं जहां नगर गठन के पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा विकास है काम करा लिए गए और सारे काम पूरे भी हो गए किन्तु उसमें काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को आज दिनांक तक भुगतान नहीं हो पाया है जो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान खड़ा करता है वही अपनी मजदूरी के लिए पंचायत के चक्कर काट कर थक जाने के पश्चात मजदूरों द्वारा अनूपपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।
मजदूरों ने अनूपपुर कलेक्टर को दी शिकायत में लिखा है कि सभी प्रार्थी गण ग्राम पंचायत बनगवां राजनगर के मनरेगा मजदूर है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा कराएगा गए निर्माण कार्य में मजदूरी का काम किया गया है किंतु मनरेगा मजदूरी का भुगतान आज दिनांक तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है और ऐसे मजदूरों की संख्या 1 या दो नहीं बल्कि तीन सौ के आसपास है जिनकी 12 से 15 लाख के बीच मजदूरी का भुगतान पंचायत द्वारा नहीं किया गया है जिससे मजदूर भूखों मरने की कगार पर है जबकि पंचायत द्वारा पूरे कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और उस में उपयोग होने वाली समस्त सामग्रियों का भुगतान संबंधित एजेंसी को कर दिया गया है मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी आज दिनांक तक नहीं की गई है जिससे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मजदूरी का भुगतान कराया जाए।