उर्स में होंगी केवल सात शादियां, कोविड को देखते हुए कव्वाली का कार्यक्रम स्थगित

उर्स में होंगी केवल सात शादियां, कोविड को देखते हुए कव्वाली का कार्यक्रम स्थगित


अनूपपुर/जैतपुर


80 वा सालाना उर्स जैतपुर में इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए जलसा के साथ नहीं मनाया जाएगा।  मात्र गरीब परिवार की सात शादियां ही संपन्न कराई जाएगी। 

 उक्त आशय के विचार उर्स कमेटी जैतपुर एवं जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद रईस खान निजामी ने एक पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि पूर्व में शादी मुबारक के साथ 3 अप्रैल को कव्वाली का शानदार मुकाबला भी आयोजित करने का कार्यक्रम था।लेकिन मध्यप्रदेश में करोना-19 के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कव्वाली का कार्यक्रम पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि कव्वाली के जलसा में मजमा में 10,000 से ज्यादा लोग शामिल होते थे इतनी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना एवं मास्क बांटना कमेटी के लिए कर पाना संभव नहीं था।इसके कारण कोविड-19 एवं 

मध्यप्रदेश सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।अब कव्वाली का कार्यक्रम नहीं होगा।मात्र शादी का कार्यक्रम होगा जिसमें पंजीकृत 7 गरीब जोड़ों की शादी कराई जाएगी।03 तारीख को उर्स के नाम पर चादर पोशी का कार्यक्रम होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget