अचानक काॅलोनी के बीचो-बीच गिरा पीपल की डाल बाल-बाल बचे बैठे लोग, आवागमन अवरुद्ध
*अनूपपुर/बिजुरी
नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-02 में रावण ग्राउण्ड के सामने स्थित काॅलोनी में बीती शाम लगभग 06 बजे पीपल का डाल अचानक से टूटकर सड़क में जा गिरा। जिससे वहां बैठे लोग बाल-बाल बच गऐ। वहीं आवागमन पूरी तरह से अवरूध्द रहा। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह को दिया गया। जिसके बाद नपा अध्यक्ष मौका स्थल पर पहुंचकर परिषद के अधीनस्थ कर्मचारियों को फोन से सम्पर्क कर तत्काल जेसीबी मशीन मंगाया गया। और जेसीबी मशीन कि मदद से पूरी डाल को समेटकर ले जाया गया। स्थानीय लोगों कि मानें तो पीपल का यह वृक्ष वर्षों पुराना है। जिस वजह से इसकी डाल अब कमजोर हो चुकी है। और अपने-आप टूटकर गिर गया है। अच्छा रहा कि किसी तरह कि हादसा नही हुआ। किन्तु रहवासी काॅलोनी के बीच इस तरह से वर्षों पुराना वृक्ष मौजूद होने से आगामी समय में किसी तरह के हादसों कि सम्भावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है।