जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता कार्यक्रम हुआ संपन्न

 जिला जेल अनूपपुर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं जेल महानिदेशक भोपाल मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार आज स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता कार्यक्रम हुआ संपन्न


अनूपपुर


जानकारी अनुसार जिला जेल अनूपपुर के अधीक्षक राघवेश अग्निहोत्री के निर्देशानुसार 305 बंदियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाई वितरण किया गया एवं श्रीमानअपर सत्र न्यायाधीश महोदय श्री भू भास्कर यादव जी की उपस्थिति में विधिक सहायता हेतु अलग अलग बंदियों से विधिवत जानकारी ली गई एवं समुचित कार्यवाही करने का निर्देश भी किया गया जिला जेल अनूपपुर में अपर सत्र न्यायाधीश श्री भू भास्कर यादव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री स्वयं प्रकाश दुबे जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर यस सी राय सहित जिला न्यायालय अनूपपुर व जिला चिकित्सालय अनूपपुर के समस्त स्टॉप की सहयोग से मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जेल महानिदेशक भोपाल मध्य प्रदेश के संयुक्त प्रयास से जिला अनूपपुर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया जिसमें समस्त बंदियों महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अलग-अलग तरह से किया गया एवं दवाई दी गई विधिक सहायता हेतु यहां के स्थानीय वकीलों के सहयोग से जानकारी लेते हुए यथासंभव मदद पहुंचाने की बात की गई इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रांतीय संयोजक भूपेश भूषण अब्दुल कलाम चंद्रशेखर सिंह इंटक नेता नागेश शर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग न्याय विभाग एवं जेल विभाग के सभी  कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम मैं भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को संपन्न कराया आयोजन को लेकर जिला जेल अधीक्षक श्री राघवेश जी डॉक्टर प्रजापति जी डॉ धनीराम जी श्रीमती श्वेता भारती जी डॉक्टर डीआर सिंह के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ आज के इस पूरे कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक राघवेश जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget