फरार विधायक के पति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, आत्म समर्पण या गिरफ्तारी?

 फरार विधायक के पति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, आत्म समर्पण या गिरफ्तारी?


     


*भोपाल*



काफी।दिनों से पुलिस से लुका छिपी का खेल खेलने वाला विधायक पति को आखिर कार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अब ये बात जरूर आ रही है कि ये गिरफ्तारी है या आत्म समर्पण? पथरिया विधानसभा की बसपा सीट से विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुद को भिंड में सुबह 5 बजे सरेंडर करने की बात कह रहा है। इस बीच ग्वालियर एसटीएफ चीफ विपिन माहेश्वरी ने स्थानीय पुलिस की मदद से गोविंद सिंह को भिंड बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। उधर विधायक रामबाई ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। ज्ञात हो कि करीब 2 माह पहले हटा न्यायालय ने विधायक पति का नाम फिर से एफआइआर में शामिल कर उसे आरोपित माना था और उसके बाद से ही आरोपित गोविंद सिंह फरार चल रहा था।आरोपित पर हटा निवासी देवेंद्र चौरसिया के हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। आरोपित की तलाश के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी न होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, वहीं सुप्रीम कोर्ट भी लगातार प्रदेश के डीजीपी और सरकार को दो बार फटकार लगा चुकी है।


पत्नी के कहने पर कर रहा हूं सरेंडर मैं निर्दोष हूं

आरोपित गोविंद सिंह द्वारा जारी वीडियो में उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसकी पत्नी विधायक रामबाई ने मीडिया के माध्यम से उसे सरेंडर करने की अपील की थी इसलिए वह भिंड जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में सरेंडर करने जा रहा है। वीडियो में उसने यह भी बताया है कि वह वीडियो कितने बजे बनाया गया है उसने बताया कि 27 मार्च की सुबह 5 बजे उसने यह वीडियो बनाया है और उसके बाद वह सरेंडर करने के लिए रवाना हो रहा है। इस वीडियो में उसने खुद को निर्दोष भी बताया है और उसका कहना है कि वह पूरी तरह निर्दोष है और यदि वह दोषी साबित होता है तो उसे चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाए। इसके बाद उसका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कुछ लोगों के साथ एक वाहन में मौजूद है और उसने फिर यह कहा है कि वह वर्तमान में भिंड बस स्टैंड पर पहुंच गया है और थाने में खुद को सरेंडर करने जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget