वन परिक्षेत्र में हिंसक जानवर ने बैल पर हमला कर किया शिकार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के देवरी बीट तथा देवरी गांव के निवासी चरण सिंह पिता शेर सिंह गोड के पांच साल के बैल के विगत रात जंगली जानवर द्वारा हमला कर शिकार कर मांस को खा जाने पर वन विभाग द्वारा जाँच कर कायवाही शुरू की वन विभाग की टीम यह पता लगाएगी कि किस हिंसक जानवर के द्वारा बैल का शिकार किया गया है।